महाराष्ट्र के भिवंडी-निजामपुर में शुक्रवार रात चार मंजिला इमारत गि’रने से दो व्यक्तियों की मौ’त हो गई. 5 लोगो इस हा”दसे में घा’यल हैं. कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. पुलिस और एनडीआरएफ की टीम राहत और ब’चाव कार्य में जुटी है.भिवंडी-निजामपुर नगर निगम के आयुक्त अशोक रणखंब ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि इमारत का स्तंभ टू’ट सकता है.

आपातकालीन टीम यहां पहुंची और जांच के बाद उन्होंने पाया कि इमारत गिर सकती है. हमने पूरी बिल्डिंग को खाली करा लिया था लेकिन कुछ लोग बिना अनुमति के इमारत में घुस गए. इसके बाद इमारत ढ’ह गई. मलबे में दबे चार लोगों को बाहर निकाला गया, जिनमें से एक की मौत हो गई. यह 8 साल पुरानी इमारत है और अवैध रूप से बनागई गई थी. इस मा’मले की जांच की जाएगी.

