शेखपुरा जिले के शनिवार के दिन शेखपुरा – चेवाड़ा पथ पर निर्माणाधीन डीएवी पब्लिक स्कूल भवन के समीप एक बे’काबू ट्रक ने सदर प्रखंड के वर्मा गांव से शेखपुरा बाजार आ रही इंडिगो कार को बु’री तरह रौं’द डाला. इस घट’ना में कार में सवार 60 वर्षीय महिला कांति देवी की मौ’त घट’नास्थल पर ही हो गई.
जबकि कार चला रहे वर्मा गांव निवासी सुबोध कुमार बु’री तरह घाय’ल हो गए. जिन्हें इ’लाज के लिए सदर अ’स्पताल शेखपुरा भेजा गया.घ’टना घ’टने की खबर पुलिस को दिए जाने के बावजूद डेढ़ घण्टों तक पुलिस घट’नास्थल पर नहीं पहुंची. सूत्रों ने बताया कि मृत महिला वर्मा गांव निवासी है जो सोनो हाई स्कूल (जमुई) से सेवानिवृत्त शिक्षक रामसागर प्रसाद शर्मा की धर्मपत्नी थी.

जबकि इनका पुत्र पुरषोत्तम कुमार निकटवर्ती काशीचक प्रखण्ड के पीएचसी में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है.घट’नास्थल पर पुलिस के डेढ़ घण्टे बाद पहुंचने से आ’क्रोशित लोगों ने घ’टनास्थल पर सड़क जा’म कर दिया. इधर घट’ना को अं’जाम देने के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर शेखपुरा शहर की ओर भा’ग निकला.

