
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : पुलिस प्रशासन सत’र्कता और मुस्तै’दी के लाख दा’वे कर ले, पर रोज़ाना हो रही लू’ट की घट’नाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. पुलिस व्यव’स्था के तमाम दा’वों और जीपीएस युक्त औचक ग’श्ती वाहनों को चुनौ’ती देते हुए बेखौ’फ़ अपरा’धकर्मी रोज़ाना औसतन तीन से चार लू’ट की घ’टनाओं को अंजा’म दे रहे हैं.

ताज़ा मामला मुशहरी थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात घ’टित हुआ, जहाँ सश’स्त्र अप’राधियों ने स्वर्णाभूषण व्यवसायी से नगदी समेत आभूषण लू’ट कर आराम से हथि’यार लह’राते फ’रार हो गए. मिली जानकारी के अनुसार जिले के मुशहरी थाना क्षेत्र के रोहुआ स्थित स्वर्णाभूषण की दुकान बंद कर स्वर्णाभूषण व्यवसायी मकेश्वर साह घर जा रहे थे. इस बीच बाइक सवार सश’स्त्र अप’राधियों ने रोहुआ स्थित मलंग स्थान के पास हथि’यार का भय दिखा कर उनके पास बैग में रखे आभूषण और लगभग 15 हजार रूपए नगदी लू’ट ली और नरौली की ओर फ’रार हो गए.

लू’ट के दौरान वि’रोध करने पर अप’राधकर्मियों द्वारा कई रा’उंड फा’यरिंग करने की भी जानकारी मिली हैं. भा’गने के दौरान अप’राधियों के पि’स्टल का लोडे’ड मैग’जीन मौके पर गिर गया. सूचना मिलते ही मुशहरी थाना की पुलिस मौके पर पहुँच कर पीड़ित आभूषण व्यवसायी मकेश्वर साह से घट’ना के बाबत जानकारी ली और जाँ’च पड़’ताल किया. मुशहरी थाना की पुलिस ने घट’नास्थल पर अपरा’धियों के पि’स्टल से गिरा लोडे’ड मैग’जीन ज’प्त करते हुए का’र्रवाई में जुट गयी हैं.

स्वर्ण व्यवसायी मकेश्वर साह अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहा था इसी क्रम में दुस्सा’हसी अप’राधियों ने लू’टपाट की घटना को अंजाम दिया. हालांकि अप’राधियों द्वारा लू’टे गए रुपयों और आभूषणों के मूल्य की पुष्टि नहीं हो सकी है, पर 15 से 20 हजार रुपये नगदी के लू’ट की बात बतायी जा रही है. लू’ट की घट’ना से आक्रो’शित स्थानीय निवासियों ने थाना की ग’श्ती पर सवाल उठाते हुए कहा की क्षेत्र में ग’श्ती की लच’र व्यवस्था है. आये दिन इलाके में लू’ट की घट’नाएं घ’टित हो रही है पर पुलिस की ग’श्ती व्यवस्था सुचा’रु रूप से क्रि’याशील नहीं है.




#DGP BIHAR #IG MUZAFFARPUR #SSP MUZAFFARPUR #CITY SP #LOOT #MUSHAHRI POLICE