बिहार के नालंदा (Nalanda) में नाबालिग लड़की से छे’ड़खानी (Teasing) का मा’मला सामने आया है. इस दौ’रान जब बच्ची के पिता जो की सीआरपीएफ (CRPF) का जवान है ने हवाई फा’यरिंग (F’iring) की तो पुलिस ने उसे गि’रफ्तार कर लिया. सीआरपीएफ जवान की बेटी ने बताया कि उसके साथ पड़ोसी म’नचले पिछले कई दिनों से छे’ड़खानी कर रहे थे, इस कारण उसका घर से निकलना मु’श्किल हो गया था. इस दौ’रान जब लड़की का पिता सीआरपीएफ जवान छुट्टी पर घर आये थे और छे’ड़खानी का वि’रोध किया तो पड़ोस के मन’चलों ने घर पर न केवल तो’ड़फोड़ की बल्कि तीन बाइकों को भी क्ष’तिग्रस्त कर दिया.
इस दौ’रान पापा ने लाइसेंसी ह’थियार से एक राउंड हवाई फा’यरिंग की और मन’चलों को ख’देड़ दिया.
घ’टना की जानकारी मिलते राजगीर पुलिस घ’टनास्थल पर पहुंची लेकिन पुलिस ने म’नचलों के ऊपर का’र्रवाई करने की बजाय पी’ड़ित सीआरपीएफ जवान को ही गिर’फ्तार कर लिया और थाने ले आई. गि’रफ्तार जवान जम्मू कश्मीर के 35 बी बटालियन में तै’नात है. पी’ड़ित किशोरी में बताया कि बगल के ही राहुल नाम का एक लड़का है जो कई दिनों से फ’ब्तियां कसता आ रहा है और गं’दी-गं’दी बातें बोलता है. मैंने घर आने पर इसकी जानकारी अपने पापा को दी थी. इस घ’टना के बाद से परिवार द’हशत में हैं.

