#NOIDA #UP #INDIA : ग्रेटर नोएडा के एक हॉस्टल में रविवार को खाने में मी’ट निकलने पर हंगा’मा हो गया. मेस के छोले चावल में मीट मिलने पर छात्रों ने बवा’ल कर दिया और धर्म भ्र’ष्ट करने का आरो’प लगाया. हॉस्टल के बाहर छात्रों ने जमकर हं’गामा किया. बाद में मेस में रखे खाने को फेंक दिया गया.

इस घटना के बाद छात्र बेहद गु’स्सा हो गए और धर्म भ्र’ष्ट करने का आ’रोप लगाने लगे. इतना ही नहीं छात्रों ने हंगा’मा भी शुरू कर दिया. छात्रों का गु’स्सा देख पुलिस को सूचित किया गया.

मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को किसी तरह शांत कराया. पुलिस की ओर से का’र्रवाई का आश्वासन दिए जाने पर छात्र शांत हुए और हॉस्टल में तनाव का माहौल समाप्त हुआ. नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के जीएन हॉस्टल के इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

