
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : मुजफ्फरपुर जिले में तमाम पुलिस व्यव’स्थाओं को ध’ता बताते हुए दिन दहाड़े बेख़ौ’फ़ होकर लू’ट, छि’नतई और ह’त्या जैसी वा’रदातों को अंजा’म दिया जा रहा है. ताजा मामला गायघाट थाना क्षेत्र का है जहां अप’राधियों ने पिकअप चालक को क’ब्जे में लेकर पिकअप समेत उस पर लदा लाखों का माल लू’ट लिया और मधुबनी के सकरी थाना क्षेत्र में ड्राइवर को गो’ली मार कर फें’क दिया और चलते बने. गं’भीर रूप से घा’यल चालक का इला’ज अस्प’ताल में चल रहा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज अहले सुबह करीब 4 बजे गायघाट थाना क्षेत्र के बेनिवाद ओपी क्षेत्र में NH-57 मुज़फ़्फ़रपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग पर हथि’यार से लै’स अपरा’धियों ने ओवरटे’क कर पिकअप को रुकवाया और हथि’यार का भ’य दिखा कर सामान लदा पिकअप वैन लू’ट लिया. बताया जा रहा है कि पिकअप वैन पर लगभग 6 लाख रुपये का फेविकोल लदा था, जो पटना से चला था और मुजफ्फरपुर से दरभंगा होते हुए फारबिसगंज जा रहा था.

पहले से घा’त लगाए हथि’यारबंद अप’राधियों ने गायघाट थाना क्षेत्र के NH57 मुज़फ़्फ़रपुर-दरभंगा मार्ग पर पिस्तौ’ल का भ’य दिखा कर पिकअप सहित उसके चालक गिरिजा कुमार को क’ब्जे में लेकर सभी अप’राधी पिकअप लेकर चल दिये. जैसे ही मधुबनी ज़िले के सकरी थाना क्षेत्र के नरबत नगर पहुंचे वहां एक सुनसान स्थान देख पिकअप रोक कर ड्राइवर को उतरने को कहा. ड्राइवर के उतरते ही अपरा’धियों ने उसे गो’ली मा’र कर सड़क के किनारे फेंक दिया और पिकअप लेकर फ’रार हो गए.

रास्ते से गुजर रहे स्थानीय लोगों ने सकरी थाना पुलिस को इस बात की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चालक गिरिजा कुमार को दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्प’ताल में इला’ज हेतु भ’र्ती कराया है. मामले की सूचना मधुबनी पुलिस ने मुजफ्फरपुर पुलिस समेत वाहन मालिक को दे दी है .

गायघाट थानाध्यक्ष राजेन्द्र साह ने बताया कि मधुबनी जिले के सकरी थाना पुलिस द्वारा जानकारी दी गई है की ड्राइवर को गो’ली मा’र कर पिकअप लू’ट ली गई है. मधुबनी जिला के सकरी थाने में घट’ना के शि’कार चालक गिरिजा कुमार का ब’यान द’र्ज किया गया है. पुलिस मामले की छा’नबीन कर रही है और अपरा’धियों की गिर’फ़्तारी हेतु प्रया’सरत है.


