1 सितंबर से मोटर व्हीकल एक्ट के नए नियम लागू होने के बाद ट्रैफिक नियमों का उ’ल्लंघन पाए जाने पर भारी-भर’कम जु’र्माना वसूला जा रहा है। दिल्ली की सड़कों पर अब लोग नियमों का पालन करते हुए देखे जा सकते हैं, हालांकि ट्रैफिक पुलिस को इस नए नियम को फॉलो करवाने में मु’श्किलों का सामना भी करना पड़ रहा है।

ऐसा ही एक मा’मला सामना आया है जहां, एक स्कूटी सवार लड़की ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से उलझ गई और वह आत्मह’त्या करने की ध’मकी देने लगी।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कश्मीरी गेट के पास जब दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक स्कूटी सवार युवती को रो’का तो वह हं’गामा करने लगी। पुलिस के मुताबिक, लड़की के स्कूटी का नंबर प्लेट टू’टा हुआ था।

इसके अलावा स्कूटी चलाते वक्त वह फोन का इस्तेमाल कर रही थी। जब ट्रैफिक पुलिस ने रोका और चालान ‘का’टने की बात हुई तो वह आत्मह’त्या करने की धम’की देने लगी।बताया जा रहा है कि युवती ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ ब’दसलूकी की, और सु’साइड करने की ध’मकी भी दी। युवती ने कहा कि अगर उसे जाने नहीं दिया गया तो वह सु’साइड कर लेगी। इतनी ही नहीं वह लड़की कुछ देर के बाद रो’ने लगी और हेलमेट भी फें’क दिया। काफी देर तक बीच सड़क पर ये ड्रामा चलता रहा। युवती अपने घर से ऑफिस जा रही थी। हालांकि, करीब 20 मिनट के ड्रामे के बाद पुलिस ने हि’दायत देकर लड़की को जाने दिया।


