बुलंदशहर के बीबीनगर थाना क्षेत्र में एक स्कूल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की उसकी पत्नी और छोटे पुत्र ने बे’रहमी से ह’त्या कर उसके श’व को तीन टु’कड़ों में का’टकर फें’क दिया। पुलिस ने श’व को क’ब्जे में लेकर पोस्टमार्ट’म के लिए भेज दिया है। मृ’तक के बड़े पुत्र ने अपने छोटे भाई व मां के खि’लाफ ह’त्या किए जाने की रिपोर्ट द’र्ज कराई है। पुलिस ने मा’मले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने मा’मले की जांच शुरू कर दी है।गांव अहमदानगर निवासी तेजराम उर्फ तेजा प्रजापति (59 वर्ष) अगौता क्षेत्र के गांव सीही स्थित एक इंटर कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था। कुछ ही माह बाद तेजराज प्रजापति सेवानिवृत होने वाला था। बताया जाता है कि दो-तीन दिन पहले तेजराम ला’पता हो गया। सोमवार की सुबह करीब छह बजे कुछ ग्रामीणों ने उसके शरीर का एक हिस्सा गांव के ही इंटर कॉलेज के पास देखा। एक हाथ में कड़ा और उंगुली में अंगूठी से उसकी शिनाख्त हुई।
श’व का दूसरा हिस्सा कुछ ही दूरी पर गन्ने के खेत एवं तीसरा हिस्सा कूड़ी से ब’रामद हुआ। सूचना मिलने पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर श’व के हिस्सों को कब्जे में लेकर पोस्टमा’र्टम के लिए भेज दिया।मृ’तक के बड़े पुत्र जगवीर ने पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी कि उसके पिता तेजराम उर्फ तेजा की मां मेमवती से अनबन रहती थी, जिसके चलते वह अपनी पेंशन में उनका नाम डलवाना नहीं चाहते थे।
इसके चलते उसकी मां ने छोटे भाई कपिल को नौकरी का ला’लच दिया, जिसके बाद दोनों ने मिलकर उसके पिता की ह’त्या कर दी। थाना पुलिस ने पीड़ित जगवीर की तहरीर के आधार पर आ’रोपी पत्नी और पुत्र के खि’लाफ रिपोर्ट द’र्ज कर जांच शुरू कर दी है।स्कूल कर्मचारी की ह’त्या में उसकी पत्नी और एक पुत्र के खि’लाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस मा’मले की जांच कर रही है। जल्द ही घ’टना का खुला’सा कर दिया जाएगा। -संतोष कुमार सिंह, एसएसपी



Like this:
Like Loading...