#MUNGER #BIHAR #INDIA : मुंगेर के जमालपुर में हुए भ’यावह हा’दसे में दो लोगों की मौके पर ही मौ’त हो गई वहीं एक गंभीर रूप से घा’यल हो गया। हा’दसा उस समय हुआ जब नया रामनगर थाना क्षेत्र के साफियासराय ओपी के समीप बीती रात ट्रक ने सामने से आ रही कार में ट’क्कर मार दी।

टक्कर में दो लोगों की मौ’त मौके पर ही हो गई जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घा’यल हो गया। घायल का इलाज सदर अस्पताल में करवाया जा रहा है। मृ’तक की पहचान व्यास यादव, पिता अरविंद यादव, ग्राम बांक, थाना मुफ्फसिल एवं प्रशांत कुमार, पिता मनोज कापड़ी, ग्राम मोहनपुर थाना खड़गपुर के रूप में हुई है। वहीं घा’यल युवक की पहचान गौरव कुमार, पिता प्रमोद यादव, ग्राम बांक, थाना मुफ्फसिल के रूप में हुई है।

