
MUZAFFARPUR : मुज़फ़्फ़रपुर शहर के सिकन्दरपुर कुंडल में बा’ढ़ के पानी के कारण बे’घर हुए लोगों के बीच आज सोमवार को तीसरे दिन भी युवा राजद के प्रदेश सचिव रतन कुमार ने लगभग 500 बा’ढ़ पी’ड़ितों के बीच रा’हत सामग्री का वि’तरण किया. वहीं भाई बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन के मौके पर अ’ल्पसंख्यक समुदाय की कई बहनों से अपनी कलाई पर राखियाँ भी बंधवाई.

युवा राजद के प्रदेश सचिव रतन कुमार चौधरी के द्वारा बा’ढ़ पी’ड़ितों के बीच रा’हत सामग्रियों में चावल,आटा, दाल, आलू और अन्य खाद्य सामग्रियों का वि’तरण किया जा रहा हैं. बता दें की बा’ढ़ कि विभी’षिका झे’ल रहें ऊँचे स्थानों पर श’रण लिये पीड़ितों के बीच युवा राजद के प्रदेश सचिव द्वारा नाव से उन तक रा’हत सामग्रियां पहुंचाई जा रहीं हैं. इस मौके पर उन्होंने बिहार सरकार पर ज’मकर नि’शाना सा’धते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के दिशा निर्दे’श पर बा’ढ़ की विभी’षिका झे’ल रहे लोगो के बिच रा’हत सामग्री का वि’तरण किया जा रहा है.

युवा राजद प्रदेश सचिव ने कहा की कोरो’ना और बा’ढ़ के बिच लोगो को छोड़ कर नितीश कुमार पिछले 140 दिनों से गा’यब हैं. सरकार ने लोगों को मं’दिर-मस्जि’द में बाँ’ट दिया है. उनके लिए हमारी पार्टी का पैगा’म है, की हमारी पार्टी हर समु’दाय, ध’र्म-मज’हब, से ऊपर उठ कर हर त’बके के लिए काम करती है. हर लोगों के सुख-दुः’ख का ख्याल रखते हुए उनके ह’क़ के लिए आवाज उ’ठाती रही है और आगे भी उठाती रहेगी. नेता प्रतिपक्ष के निर्देशानुसार समाज के अं’तिम पायदान तक के वं’चित, बा’ढ़ प्रभा’वितों के बीच तक रा’हत सामग्रियों का वित’रण किया जायेगा. उन्होंने कहा मौजूदा सरकार कोरो’ना और बा’ढ़ में पूरी तरह फे’ल है. इस सरकार को कोरो’ना पी’ड़ित हो या बा’ढ़ पी’ड़ित इनकी सम’स्या से कोई लेना देना नहीं हैं. वे अपने चुनाव प्रचार में व्य’स्त हैं. उन्होंने कहा युवा राजद द्वारा आगे भी रा’हत कार्य जारी रहेगा.
