
PATNA : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच को लेकर मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस में टक’राव अब खु’लकर सामने आ गया है. सुशांत केस की जांच करने मुंबई पहुंचे पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी को बीएमसी ने 15 अगस्त तक के लिए क्वारंटीन कर दिया है. बिहार पुलिस ने इस पर कड़ी आपत्ति जतायी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जो कुछ हुआ, वो नहीं होना चाहिए था. वहीं अब मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह का बयान सामने आया है.
एएनआई के मुताबिक, उन्होंने सोमवार को कहा कि इस मामले की जां’च करने का बिहार पुलिस के पास कोई अधि’कार नहीं है. वहीं, पटना सिटी एसपी विनय तिवारी के कोरें’टिन से मुंबई पुलिस ने प’ल्ला झा’ड़ लिया. उन्होंने कहा कि आईपीएस विनय तिवारी के कोरें’टिन से जुड़ा सवाल बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) से पूछें. मुझे उनके कोरें’टिन के बारे में जानकारी नहीं है.
पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने कहा है कि मुंबई पुलिस इस मामले की विस्तृत तरी’के से जां’च कर रही है और अब तक हमने इस मामले में 56 लोगों के बयान दर्ज किए हैं. परमवीर सिंह ने कहा कि अभी हम किसी नि’ष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं. ये केस बिहार से मुंबई ट्रां’सफर होना चाहिए था. बिहार पुलिस को इस मामले की जां’च करने का अधिकार नहीं है. हालांकि हम बिहार पुलिस की जां’च पर का’नूनी सला’ह ले रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हमारी जां’च सही दिशा में चल रही है. सुशांत के परिवार ने किसी पर भी श’क नहीं जताया है.

उन्होंने ने यह भी बताया कि हमने मामले की जां’च के दौरान सुशांत की बहनों को भी बुलाया था, लेकिन वह नहीं आईं. हमने 13 और 14 जून का सीसीटी’वी फूटेज अपने क’ब्जे में लिया है. उन्होंने कहा है, ‘सुशांत के बैंक खा’तों की भी जां’च की जा रही है और उनके सीए से भी इस मामले में पू’छताछ कर रही है.

उन्होंने 15 करोड़ रुपये के बारे में भी कहा कि कोई पैसा किसी के खाते में ट्रां’सफर नहीं हुआ है. पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत अपनी पूर्व मैनेजर दिशा के सुसा’इड में उनका नाम घसी’टे जाने से काफी परे’शान थे. साथ ही रिया और सुशांत के रि’श्ते भी कुछ ठीक नहीं चल रहे थे. कमिश्नर के मुताबिक, हमारे बड़े अधिकारी मामले की जां’च कर रहे हैं. अभी तक किसी को क्लीन चि’ट नहीं दी गई है.
