#SHEOHAR में भ’यमुक्त वाताव’रण में नि’ष्पक्ष चुनाव कराने हेतु कृतसंक’ल्पित है पुलिस : एसपी संतोष कुमार

SHEOHAR (ARUN KUMAR) : बिहार विधान सभा चुनाव- 2020 को शां’तिपूर्ण, भ’यमुक्त, नि’ष्पक्ष एवं स्व’च्छ रुप से संपन्न कराने हेतु शिवहर पुलिस द्वारा लगातार का’र्रवाई की जा रही है। संतोष कुमार, पुलिस अधीक्षक, शिवहर के निर्दे’शन में आसन्न विधान सभा आम निर्वाचन 2020 को देखते हुए चुनाव पूर्व तैयारियों एवं मा’हौल निर्माण हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिला में प्रतिनियुक्त 4 कंपनी सी०ए०पी०एफ० ब’ल के साथ अन्य स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों एवं बल द्वारा एरिया डोमिने’शन, फ्लै’ग मार्च, वाहन चेकिंग, वां’छितों/वारं’टियो की गिर’फ्तारी हेतु छा’पेमारी एवं म’द्य नि’षेध हेतु छा’पेमारी करायी जा रही है।

भे’दता क्षेत्रों में भ्र’मण कर भे’दय त’त्वों के विरु’द्ध का’र्रवाई एवं आम जनता के बीच विश्वास पै’दा करने के लिए इन क्षेत्रों में लगातार भ्र’मण किया जा रहा है। इस अभि’यान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल निरीक्षक एवं सभी थानाध्यक्ष द्वारा जिला में उपलब्ध सी०ए०पी०एफ० ब’ल के साथ स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों एवं बल के साथ श्यामपुर भटहा थाना के रामपुर केशो, मुसहरी टोला, माधोपुर सुंदर क्षेत्र में छा’पेमारी की गई जहां से अवै’ध देशी विदेशी श’राब की बरा’मदगी एवं गिर’फ्तारी की गई।

पिपराही थाना के अंबाकला, बेलवाघाट, नरकटिया, तरियानी थाना के वृंदावन, परमबसंत, मठ मसौली, राजाडीह, छतौनी, शिवहर थाना के चमनपुर, देकुली इत्यादि क्षेत्र में एरिया डोमिने’शन एवं फ्लै’ग मार्च किया गया। अवै’ध श’राब कारोबारियों/ शरा’बियों/ अप’राध कर्मियों एवं वाहन चे’किंग कराई गई/ जिसके आलोक में शिवहर पुलिस को सफलता हासिल हुई है.

शिवहर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की शिवहर पुलिस द्वारा पिछले 24 घंटों की समका’लीन अभि’यान के दौरान विभिन्न आप’राधिक मामलों में 5 व्यक्तियों को गिर’फ्तार किया गया वहीं 04 अवै’ध शराब कारोबारियों की गि’रफ़्तारी सुनि’श्चित की गईं है. का’र्रवाई में 19 लीटर अवै’ध देशी श’राब बराम’द किया गया है. वहीं अन्य कां’ड और गैर जमा’नतीय वा’रंट में 1 को गिर’फ्तार कर जे’ल भेजा गया है. जिले के विभिन्न चौक चौराहों पर चलाये गए वाहन जां’च अभि’यान के दौरान मोटरयान अधि’नियम और यातायात नि’यमों के अंतर्गत 77 वाहनों से 43,000 हजार रूपए जु’र्माना स्वरुप व’सूला गया है.

स्टैटिक सर्वि’लांस टीम (एसएसटी टीम) द्वारा एक वाहन से 2,11,290 रूपए नगदी की बरा’मदगी करते हुए हुए उसे ज’प्त कर लिया गया है, वहीं आगे की का’र्रवाई जारी है. इसी क्रम में विधान सभा निर्वाचन 2020 को शां’तिपूर्ण, भ’यमुक्त, नि’ष्पक्ष एवं स्वच्छ रुप से संपन्न कराने हेतु जिला में बनाए गए कुल 23 स्थान पर चे’क पोस्ट/ना’का पर दं’डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी के साथ ब’ल की प्रतिनियुक्ति कर सघ’न चे’किंग की जा रही है।

इसके अतिरिक्त बिहार विधान सभा निर्वाचन के आलोक में गठित स्टेटिक सर्विलांस टीम (एस०एस०टी०) एवं फ्लाइंग स्कवॉयड टीम (एफ०एस०टी०) के द्वारा लगातार जां’च व का’र्रवाई की जा रही है। इस दौरान ग’ठित स्टेटिक सर्विलांस टीम (एस०एस०टी०) द्वारा वाहन जांच के दौरान पुरनहिया थाना अंतर्गत पुरनहिया पुलिस के साथ दो लाख ग्यारह हजार दो सौ नब्बे (2,11,290) रु० बरा’मद की गई है। ज’प्त राशि के संबंध में अग्रतर जां’च/का’र्रवाई हेतु सूचना जिला स्तरीय व्यय अनुश्र’वण समिति को भेजी गई है।

इस प्रकार जिला में एस०एस०टी० द्वारा अब तक कुल सात लाख एकतालीस हजार तीन सौ नब्बे (7,41,390) रु० बरा’मद किया गया है। आगामी विधान सभा निर्वाचन-2020 को भ’यमुक्त, नि’ष्पक्ष एवं शां’तिपूर्ण संपन्न कराने हेतु यह अभि’यान लगातार चलता रहेगा। जहां भी आदर्श आचार संहि’ता के उल्लं’घन की बात प्रकाश में आएगी तो क’ठोर का’र्रवाई की जाएगी। का’नून का उल्लं’घन करने वाले के वि’रुद्ध विधि सम्मत का’र्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक श्री कुमार ने आम मतदाताओं से अपी’ल करते हुए कहा कि नि’ष्पक्ष, नि’र्भीक एवं भ’यमुक्त होकर मतदान प्रक्रि’या में भाग लें। कोविड-19 को देखते हुए जारी दिशा-निर्दे’श का पा’लन करें। किसी के प्रलो’भन या भ’य में नहीं आए एवं जो प्रलो’भन देते हैं या भ’य दिखाते हैं उसके संबंध में शिवहर पुलिस के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर:- 06222-257344 पर सूचित कर सकते हैं या जिला निर्वाचन कार्यालय के वोटर हे’ल्पलाइन Toll Free No. 1950 पर सूचित कर सकते हैं। “शिवहर पुलिस निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त एवं सुरक्षित चुनाव कराने हेतु पूरी तरह कृत संकल्पित है।”

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading