
KISHANGANJ (ARUN KUMAR) : बीते मंगलवार करीब 01.30 बजे दोपहर में पौआखाली थाना क्षेत्र के बस्तागांव ग्राम के पास फिनो बैंक के सीनियर क्रे’डिट पदाधिकारी पवन कुमार के साथ सश’स्त्र अज्ञा’त अपरा’धकर्मियों द्वारा मा’रपी’ट कर 83 हजार रूपए लू’ट कर पूरब उत्तर दिशा की तरफ फ’रार हो गए थे. दिन दहा’ड़े हुई इस लू’टकां’ड का किशनगंज पुलिस टीम ने 12 घंटे में खु’लासा कर दिया. साथ ही, लू’ट की रकम बरा’मद करने में भी सफलता हा’सिल की है. दिन दहा’ड़े हुई इस लू’ट की घ’टना के संबंध में लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र के सिल्वे निवासी बैंक अधिकारी पवन कुमार द्वारा पुलिस अधीक्षक, किशनगंज को सूच’ना दी गयी.

तत्काल किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष द्वारा पौआखाली थानाध्यक्ष को सूचित करते हुए त्व’रित का’र्रवाई करते हुए घट’ना का उद्भे’दन करने हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, किशनगंज के नेतृत्व में एक टी’म का गठ’न किया. पुलिस को दिए बया’नानुसार पी’ड़ित ने घट’ना के सम्बन्ध में बताया था की लो’न में दिए गए पैसे की वसू’ली करने के क्रम में पंचायत भोलमारा के बस्तागांव के पास बाईक सवार तीन सश’स्त्र अपरा’धियों द्वारा रो’ककर मा’रपी’ट कर इनके बैग में वसू’ली गई 83 हजार रु की राशि लू’टकर अपरा’धी फ’रार हो गए थे. पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, किशनगंज के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पौआखाली, थानाध्यक्ष सुखानी, थानाध्यक्ष कोचाधामन, थानाध्यक्ष किशनगंज एवं तक’नीकी शाखा के कर्मी को शा’मिल किया गया. टीम ने आसूचना संकलन एवं तक’नीकी अनुसं’धान करते हुए घटना घटि’त होने के बारह घंटे के अंदर लू’ट में प्रयु’क्त काला रंग का पल्सरगाड़ी नंबर-PB07A-C2763, लूटी गई कुल राशि में से 76,600 रु, तीन मोबाइल, एक चा’कू एवं तीन अपरा’धकर्मियों को गिर’फ्तार कर लिया.

पक’डे गए अपरा’धियों की पह’चान असजद गाजी, संजय कुमार और अरशद राही उर्फ राहिल के रूप में की गई है. प’कड़ाये अपरा’धकर्मियों ने पू’छताछ के क्रम में फिनांसकर्मी के साथ लू’टपाट में अपनी संलि’प्तता स्वी’कार करते हुए बताया कि लू’टी गई कुल राशि-76,600 ही रुपये थी, जिसे किशनगंज पुलिस ने त्व’रित का’र्रवाई करते हुए सस’मय बराम’द कर लिया गया.
पुलिस टीम में शामिल सदस्य : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, किशनगंजअनवर जावेद अंसारी, थानाध्यक्ष किशनगंजपुनि अश्वनी कुमार, पौआखालीथानाध्यक्ष पुअनि इकबाल अहमद खां, सुखानीथानाध्यक्ष पुअनि शिव कुमार प्रसाद, कोचाधामनथानाध्यक्षपुअनि सुमन कुमार सिंह,
पौआखाली थाना के सअनि संजय कुमार यादव, तकनी’की शाखा, किशनगंज के सुमित कुमार एवं प्रमोद कुमार शामिल थे.















