MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती के अवसर पर नगर निगम के महापौर सुरेश कुमार ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के त्या’ग, सम’र्पण और ब’लिदा’न को देश कभी नहीं भूलेगा. नेताजी के तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आ’जादी दूंगा….! जय हिन्द! जैसे नारों से आ’जादी की ल’ड़ाई को नई ऊ’र्जा दी. नेताजी भारत के उन महान स्वतं’त्रता से’नानियों में शामिल हैं जिनसे आज के दौर का युवा वर्ग प्रे’रणा लेता है. उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का मुजफ्फरपुर की धरती से भी ग’हरा नाता रहा है.
उन्होंने नेताजी की 125 वीं जयंती के अवसर पर घो’षणा करते हुए कहा की मुजफ्फरपुर में कहीं भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रति’मा नहीं है, अतएव नगर निगम द्वारा शहर में स्थल चिन्हित कर नेताजी की भव्य प्रतिमा स्था’पित कर उसका वि’धिवत अनाव’रण किया जायेगा. उन्होंने कहा की इस हेतु सहायक सचिव को स्थल चि’न्हित करते हुए उसकी आगे की प्रक्रि’या हेतु निदे’शित कर दिया गया है. नेताजी के देशप्रेम, सम’र्पण और अनुशा’सन को हम सभी अपने जीवन में आ’त्मसात करें, यही उन्हें सच्ची श्र’द्धांजलि होगी. उनकी जयं’ती पर उन्हें शत-शत नमन.
















