
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : पुरे विश्व में व्याप्त कोरो’ना नामक महामा’री के ना’श तथा विश्व में पुनः ऐसी महामा’री उ’त्पन्न न हो, इस हेतु श्री शाकम्भरी जयंती के अवसर पर श्री श्री 108 श्री शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जो आगामी 28 जनवरी से प्रारंभ होकर इसका समापन 06 फ़रवरी को किया जायेगा.

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए साहू पोखर पूजा समिति के संरक्षक प्रभात कुमार ने बताया की पौष पूर्णिमा के दिन 28 जनवरी से महायज्ञ का शुभारम्भ किया जायेगा, जिसके तहत पहले दिन शोभा यात्रा निकली जाएगी जो साहू पोखर से सीढ़ी घाट तक जाएगी, इसके साथ ही महायज्ञ का शुभारंभ किया जायेगा. 29 जनवरी को दैनिक पूजन सह पाठ प्रारम्भ होगा, वहीं 30 जनवरी को सहस्त्रार्चन पूजन 31 जनवरी को दशमहाविद्या पूजन, 01 फ़रवरी को महारुद्राभिषेक महाश्रृंगार, 02 फ़रवरी को विल्वाभिमन्त्रण शोभा यात्रा, 03 फ़रवरी को प्रतिमा प्रतिष्ठा सह श्रृंगार, 04 फ़रवरी को महागौरी पूजन और भव्य निशा पूजा, 05 फ़रवरी को दोपहर 12:30 बजे से दैनिक पूजन हवन पूर्णाहु’ति और अंतिम दिन 06 फ़रवरी को महायज्ञ विसर्जन शोभा या’त्रा निकालने के साथ ही श्री शतचंडी महायज्ञ का स’मापन किया जायेगा.

उन्होंने बताया कि चूँकि हर माह पूर्णिमा के अवसर पर साहू पोखर पर गंगा आरती का आयोजन किया जाता है, इस महायज्ञ के दौरान 28 जनवरी की संध्या को गंगा आरती की जाएगी. महायज्ञ के कार्यक्रम प्रभारी शशिभूषण कुमार गोलू की देखरेख में संपन्न होगी वहीं दैनिक पूजा पाठ प्रभारी पंडित संजय झा की निगरानी में आहूत की जाएगी. कलश या’त्रा के आयोजन की जिम्मेवारी मनोज झा की होगी वहीं महायज्ञ के दौरान होने वाली सभी आरती प्रभारी राकेश तिवारी के जि’म्मे है. श्री शतचंडी महायज्ञ के संरक्षक महंथ पवन दास, पंडित माधव दास, आलोक बाबा और समाजसेवी प्रिंशु मोदी होंगे.

साहू पोखर पूजा समिति के संरक्षक प्रभात कुमार ने बताया की इस महायज्ञ के माध्यम से यह सन्दे’श देना चाहते हैं कि पूजा पाठ के साथ-साथ सा’फ़-स’फाई भी आव’श्यक है. पूजा अर्चना के बाद मंदिरों में और पोखर के आसपास हम सब जो गं’दगी फै’ला देते हैं, उसकी सा’फ- स’फाई भी नि’तांत आवश्यक है. जैसे हम अपने घरों और पूजा घरों में स’फाई रखते हैं ठीक वैसे ही मंदिरों और पो’खरों के आसपास भी सा’फ-स’फाई रखें. व्यव’स्था की जिम्मेवारी रंजीत महतो, दिनेश साह, रीतेश पटेल, प्रमोद महतो, अनिल महतो, डल्लू महतो को सौं’पी गई है. महायज्ञ के आचार्य बनारस से 26 को पहुंच जायेंगे. श्री कुमार ने बताया कि महायज्ञ का उद्देश्य आनेवाले दिनो मे कोरो’ना जैसी महामा’री दुबारा कभी ना आये, जल्द से जल्द वै’क्सीनेशन का कार्य संपन्न हो जायें और साहू पोखर गं’दगीमुक्त हो और जनमानस का क’ल्याण हो.













