#MUZAFFARPUR में जलज’माव व ना’ले की सम’स्या के नि’दान हेतु सांसद की अध्यक्षता में बैठक, लिए गए कई नि’र्णय   

MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : मुजफ्फरपुर शहरी क्षेत्र अंतर्गत जलजमाव एवं नाले की समस्या के निदान को लेकर सांसद मुजफ्फरपुर अजय निषाद कीअध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार, महापौर मुजफ्फरपुर सुरेश कुमार, नगर आयुक्त नगर निगम विवेक रंजन मैत्रेय, स्थानीय एमएलए विजेंद्र चौधरी, उप विकास आयुक्त सुनील कुमार झा, अपर समाहर्ता राजस्व राजेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी कुंदन कुमार, अपर नगर आयुक्त विशाल आनंद उपस्थित थे। साथ ही एडवोकेट / सामाजिक कार्यकर्ता अरुण कुमार शुक्ला, संजय केजरीवाल के साथ रेलवे के वरीय अधिकारीगण एवं अभियंता गण भी उपस्थित थे।

बैठक में मुजफ्फरपुर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत पूरे शहर में रेलवे लाइन के बगल एवं उसके नीचे से कई जगहों पर भूग’र्भ एवं खुला ना’ला प्रभावित है। जिसके माध्यम से पूरे शहर की जल निका’सी होती है। ये सभी नाले जो रेलवे परिक्षेत्र के अधीन है काफी वर्ष पहले इनकी संर’चना की गई थी जिसकी क्ष’मता वर्तमान परिपे’क्ष्य में आव’श्यकता से बहुत कम है। साथ ही रेलवे द्वारा मिट्टी भ’राई के कारण नाले के अवरु’द्ध होने की वजह से भी जल निका’सी में क’ठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जिससे कि जलज’माव की स्थिति उत्पन्न हो रही है। बैठक में आरसीडी एवं एनएचएआई के अधिकारी भी उपस्थित थे।

स्थानीय सांसद अजय निषाद एवं मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक ने स्प’ष्ट शब्दों में कहा कि रेलवे और नगर निगम तथा संबंधित तक’नीकी विभाग पर’स्पर समन्वय के साथ कार्य करते हुए जल निकासी की सम’स्या को दू’र करने की दिशा में ठो’स कार्य करना सुनि’श्चित करें ताकि शहर वासियों को इस सम’स्या से मु’क्ति मिल सके। श्री निषाद ने कहा कि इस संबंध में उनके स्तर से हर तरह से सह’योग किया जाएगा। वहीं जिलाधिकारी ने निर्दे’श दिया कि  रेलवे एवं नगर निगम के पदाधिकारी और अभियंता साथ ही एनएचएआई के अभियंता शहर के विभिन्न हिस्सों में रेलवे परिक्षेत्र के अंतर्गत सभी ना’लों का संयुक्त रूप से भौ’तिक नि’रीक्षण करें।

उन्होंने निर्देश दिया कि 27 जनवरी से 29 जनवरी तक संयुक्त नि’रीक्षण करते हुए नि’रीक्षण प्रतिवेदन 31 जनवरी तक उपलब्ध कराना सुनि’श्चित करें। उन्होंने कहा कि प्राप्त प्रतिवे’दन के आ’धार पर पुनः एक फरवरी को बैठक आहूत की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक 15 दिन पर उक्त कार्य से संबंधित प्रग’ति की समी’क्षा की जाएगी। बैठक में उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता अरुण कुमार शुक्ला एवं संजय केजरीवाल द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों में ना’ला अव’रुद्ध होने के वजह से जल नि’कासी में हो रही कठि’नाइयों के बारे में उपस्थित पदाधिकारियों का ध्यान आक’र्षित कराया गया और इस बाबत शीघ्र ठो’स नि’र्णय लेने की बात कही गई।

महापौर सुरेश कुमार द्वारा बताया गया की वर्तमान में जिले के मुख्य सड़कों से गु’जरने वाली रेलवे ट्रैकों की संख्या चार है. रेलवे द्वारा नगर निगम को बिना कोई सू’चना दिए ही मनमा’नी करते हुए रेलवे ट्रैक बि’छाया जा रहा है. कई स्थानों पर ट्रैक नि’र्माण को लेकर निर्माण सामग्री रख कर ना’लों को जा’म कर दिया गया है. इस वजह से वर्तमान में वार्ड 8 और 9 में जलजमाव की स’मस्या बानी हुई है,  जिससे स्थानीय निवासी आक्रो’शित हैं. बैठक में रेलवे, संबंधित तकनीकी विभाग और नगर निगम अधिकारियों की एक टी’म गठि’त की गई है जो जिलाधिकारी, सांसद और महापौर को आगामी 1 फ़रवरी तक प्रतिवे’दन सम’र्पित करेंगे, जिसके आधार पर आगे की कार्य यो’जना तैयार की जाएगी.

बैठक के दौरान रेलवे के अधिकारियों से तीन फ़ीट का एक सामानांतर नाला निर्माण करने का सु’झाव रखा गया, जिसे रेलवे के अधिकारियों ने सि’रे से ख़ा’रिज कर दिया और कहा की ना’ला निर्माण को लेकर रेलवे द्वारा जमी’न उपलब्ध करा दी जाएगी पर रेलवे नालों का निर्माण नहीं करेगी. महापौर ने इस सम्बन्ध में कहा की नगर निगम के पास धन और पर्याप्त संसा’धन नहीं है कि इतनी लम्बी दू’री के ना’लों का निर्माण करा सके. सांसद अजय निषाद ने कहा की नगर विकास व आवास विभाग से राशि का आवं’टन करवाया जायेगा जिससे नालों का निर्माण हो सके और सम’स्या का समा’धान जल्द से जल्द हो.

बैठक के दौरान गलियों के ना’ले को मुख्य नाला एवं मुख्य नालों को आउटलेट से मिलने की व्यवस्था, खबड़ा रेलवे गुमटी के नीचे से गु’जरने वाले ना’लों की सा’फ-सफा’ई के मु’द्दे पर भी चर्चा की गई. वहीं माड़ीपुर रेलवे ओवरब्रिज से बीबीगंज रेलवे क्रासिंग तक 5 फ़ीट चौड़ा और लगभग 1100 मीटर लम्बा ड्रेन निर्माण भी प्रस्ता’वित है, जो प्रक्रिया में है. बता दें कि हाल में माड़ीपुर में रेलवे की ओर से मिट्टी भ’राई से कई इलाकों में जलज’माव की स्थिति उ’त्पन्न हो गयी है. इसके अलावा शहर के कई हिस्सों में जलज’माव की सम’स्या के साथ ना’ले का अभा’व या बेतर’तीव निर्माण भी सम’स्या बनी हुई है. रेलवे ने निर्माण कार्य को लेकर बीबीगंज से भगवानपुर रेल गुमटी तक ट्रैक किनारे नाले में मिट्टी डा’ल दी है, जिससे ना’ला जा’म हो गया है नाले का ग’न्दा पानी इससे माड़ीपुर, चित्रगुप्तपुरी, बख्शी कॉलोनी, रामराजी रोड और बीबीगंज इलाके में सड़कों पर बह रहा है, जिससे जलज’माव की स्थिति बरक़’रार है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading