पटना : सोने-चांदी के दामों में बदलाव।

आज पटना की बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने का भाव 48,700.0 रुपये रहा। कल की तुलना में सोना आज 20.0 रुपये अधिक रहा। वहीं, एक किलोग्राम चांदी का रेट 63,060.0 रुपये रहा।Gold Price Today Jumps Above Rs 48,100 as Covid Variant Omicron Scare Boosts Demandपटना में कल सोने का भाव 48,680.0 रुपये और चांदी का भाव 63,050.0 रुपये था।सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें। अच्छा होगा कि हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदारी करें। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है।Gold just hit $2,000 an ounce — but that's not necessarily a good signहॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है। 24 कैरेट सोने से नहीं बनती ज्वैलरी। 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध सोना माना गया है लेकिन इसके गहने नहीं बनते क्योंकि यह बहुत मुलायम होता है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading