बिहार : जयपुर के स्थानीय श’राब त’स्करों द्वारा पार्सल वस्तु के रूप में पैकेजिंग कर, गाड़ी में गुप्त तहखाना बनाकर श’राब मुजफ्फरपुर लाया जा रहा था। इन श’राब को सीतामढ़ी के पुपरी क्षेत्र में त’स्करी के लिए लाया गया , जिसकी जानकारी प्रशासन को हो गयी।

जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही निरीक्षक के मद्य निषेध विभाग की पिंकी कुमारी ने इसपर प्रक्रिया शुरू कर दी।

सूचना पर करवाई कर संबंधित कार को मोतीपुर एवं कांटी के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर पकड़ लिया गया। उसमे सवार चारो राजस्थानी त’स्करों को गि’रफ्तार कर लिया गया है।

कार की तलाशी करने पर उसके पिछले हिस्से के पार्सल पैकेट्स में शराब के 23 कार्टून मिले है। कार से करीब 200 लीटर विदेशी श’राब बरामद किए गए है।