बिहार में आय-दिन अ’पराधिक घटना बढ़ती जा रही है, अपराधी बैखौफ होकर अपराध को अंजाम दे रहे है। समस्तीपुर में अ’पराधियों ने दि’नदहाड़े बड़ी घ’टना को अं’जाम दिया है। मामला जिले के सदर अनुमंडल इलाके से जुड़ा है जहां अ’पराधियों ने बस चालक को गो’ली मारकर गंभीर रूप से ज’ख्मी कर दिया। ताजपुर थाना इलाके के मोतीपुर सब्जी मंडी के निकट एनएच 28 पर हुई गो’लीबारी की घ’टना के विरोध में बस चालकों के द्वारा सड़क को जाम कर हंगामा किया जा रहा है।

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक समस्तीपुर से यात्रियों को लेकर एक बस मुजफ्फरपुर जा रही थी इसी दौरान बस को दो बाइक पर सवार पांच की संख्या में अ’पराधियों ने पहले ओवरटेक करके रोका उसके बाद ता’बड़तोड़ फा’यरिंग शुरू कर दी।

गो’ली लगने के बाद चालक गंभीर रूप से ज’ख्मी हो गया। ज’ख्मी बस चालक की पहचान मोहम्मद आबिद के रूप में की गई है जो ताजपुर थाना इलाके के शाहपुर बघौनी गांव का रहने वाला है।

घटना के संदर्भ में बस के संचालक सुनील राय ने बताया कि मुजफ्फरपुर के बस संचालकों के द्वारा उनसे रंगदारी मांगी जा रही थी और नहीं देने पर गो’ली मारने की ध’मकी दी जा रही थी। इसी रं’गदारी की मांग के बाद आज इस घटना को अ’पराधियों के द्वारा अंजाम दिया गया।

गो’लीबारी की इस घटना से आ’क्रोशित बस चालकों ने एनएच 28 को जाम कर हंगामा किया। हंगामा कर रहे बस चालकों का कहना है कि दि’नदहाड़े जिस तरह से अ’पराधियों के द्वारा गो’लीबारी की इस वा’रदात को अंजाम दिया गया, इससे बस चालकों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। हंगामा कर रहे बस चालकों ने अ’पराधियों की गि’रफ्तारी जल्द करने की मांग की है।