बिहार : जिले के सकरा थाना क्षेत्र परशुराम पचदही गांव में गुरुवार रात शराब माफियाओं ने एक युवक को पहले बाइक से रौं’द दिया। इसमें बचने के बाद मुंह में गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी।

वा’रदात को अं’जाम देकर अ’पराधी बाइक से फा’यरिंग करते हुए मुरादपुर चौक काजीइंडा की ओर भाग गए। मृ’त यु’वक की पहचान गांव के बिशुनी राम उर्फ बतहु राम के 23 वर्षीय पुत्र मनटुन राम के रूप में हुई है। घ’टना के बाद आ’क्रोशित लोगों ने मुजफ्फरपुर-महुआ मुख्य सड़क को जाम कर दिया। 
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से एक खो’खा ब’रामद किया है। घ’टनास्थल पर मृ’तक के चचेरे भाई, रिश्तेदारों व ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि श’राब धं’धेबाजों ने यु’वक की गो’ली मा’रकर ह’त्या की है। उन लोगों का कहना था कि श’राब की खेप नई पोखर के बगल में खाली की जाती है।

मा’फियाओं को श’क था कि मनटुन पुलिस को इसकी सूचना दे रहा था। परिजन ने बताया कि शाम में वह काम से लौट रहा था, उस समय बाइक से उसे रौं’द दिया था। तब परिजन उसे उठाकर घर ले आए था। उस घटना के एक घंटे बाद मनटुन उसी जगह से चप्पल खोजकर लाने गया था। इसी दौरान अ’पराधियों ने उसे घर कर मुं’ह में गो’ली मा’र दी।

ह’त्या व सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे सकरा थानाध्यक्ष, ने लोगों को समझाकर शांत कराया। इसके बाद देर रात करीब दस बजे पुलिस शव को उठाकर पो’स्टमार्टम के लिए ले गई।

थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक के मुंह में गो’ली मा’री गई है। एक खो’खा घटनास्थल से मिला है। परिजन श’राब माफियाओं पर ह’त्या का आरोप लगा रहे हैं। अभी आवेदन नहीं दिया गया है। पुलिस घ’टना को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है।
