बिहार : नालंदा जिले में चलती बाइक पर सेल्फी लेने के चक्कर में तीन लोगों की मौ’त हो गई है। इस घ’टना से इलाके में मा’तम पसर गया। खबर के मुताबिक चंडी थाना अंतर्गत मिल्कीपुर गांव के समीप रविवार को तेज गति की बाइक अनियंत्रित होकर बाबा चौहरमल मंदिर से टकरा गई। जिससे तीन बाइक सवारों की मौके पर मौ’त हो गई। जबकि चौथा सवार ज’ख्मी हो गया।

जानकारी के मुताबिक बाइक पर बैठे मंगलामुखी के साथ बाइक सवार सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था, इसी क्रम में बाइक का संतुलन बिगड़ गया और मोटरसाइकिल मंदिर की दीवार से टकरा गई। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस सभी को स्थानीय अस्पताल लाई। जहां डाक्टर ने तीन के मौत की पुष्टि की।

मृ’तकों की पहचान चंडी के सिकरिया गांव निवासी सतेंद्र महतो के 22 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार, शैलेंद्र महतो के 20 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार के रूप में की गई है। तीसरे श’व की पहचान नहीं हो सकी है। जख्मी बेलछी थाना क्षेत्र के भूआपर गांव निवासी चंदन (मंगलामुखी) का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। घ’टना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि अपाची बाइक पर सवार चारों लोग बख्तियारपुर की ओर जा रहे थे।

जिसमें दो मंगलामुखी भी शामिल थी। चलती बाइक में युवक मंगलामुखी के साथ सेल्फी लेने का प्रयास कर रहा था।उसी दौरान तेज गति के कारण बाइक अनियंत्रित होकर मंदिर से ट’करा गई। जिससे चा’रों सवार ज’ख्मी हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ग्रामीणों के सहयोग से सभी जख्मी को अस्पताल ले गई। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद तीनों को को मृ’त घो’षित कर दिया।

थानाध्यक्ष ऋतुराज ने बताया कि तेज गति के कारण हा’दसा हुआ। जिसमें तीन लोगों की मौ’त हो जिसमें की मौ’त हो गई जबकि एक जख्मी है। प’रिजनों को घ’टना की सूचना दे दी गई है।
