बच्ची के होमवर्क न करने से नाराज मां ने मासूम बच्ची को ऐसी सजा दी, जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाए। सोशल मीडिया पर मां की इस हैवानियत का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।


वीडियो में देखा जा सकता है कि मां ने बच्ची को तपती दोपहर में हाथ और पैर बांधकर पक्की छत पर लिटा दिया है। बच्ची जलन और धूप से छटपटा रही है, वो चीख रही है और मां से दोबारा ऐसा गुनाह न करने की वादा भी कर रहा है।

5-7 मिनट गर्मी और जलन से तड़पती रही मासूम
मामला दिल्ली के तूकमीर पुर गली नंबर 2 का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस बच्ची के घर पहुंची तो मां ने बताया कि बच्ची ने होमवर्क नहीं किया था। इसलिए हमने उसे 5-7 मिनट के लिए हाथ-पैर रस्सी से बांधकर छत पर लिटा दिया था, जिससे वह अपना होमवर्क रोज समय से करे। कुछ देर बाद हम उसके हाथ-पैर खोलकर नीचे ले आए थे।

जब मां ने बच्ची को सजा देने के लिए छत पर लिटाया तो वह जलन से चीख रही थी। बच्ची का रोना सुनकर पड़ोसियों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। यह वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।


वीडियो में देखा जा सकता है कि जब बच्ची की पीठ छत की गर्मी से जलती है तो वह अपनी कमर को ऊपर उठाती है, वह कभी दाएं कभी बांए होती है। वीडियो देखकर यूजर्स बच्ची के लिए परेशान हो रहे हैं और मां की इस हरकत पर सवाल उठा रहे हैं।