पटना के सबसे बड़े हथुआ मार्केट में गुरुवार की सुबह आ’काशीय बिजली गि’रने से दुकानों में आ’ग लग गई। रात में 3 बजे के आसपास तेज आवाज के साथ बिजली गि’री। जो मार्केट में खड़ी एक बाइक पर गि’री। इसके बाद उसमें आ’ग लग गई।देखते ही देखते आ’ग ने 12 से ज्यादा दुकानों को अपनी ज’द में ले लिया। 1 करोड़ से ज्यादा का नु’कसान हुआ है।आ’ग लगने की सूचना मिलते ही पूरे मार्केट में अ’फरात’फरी मच गई। आ’ग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को आ’ग लगने की सूचना दी। इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। पटना सिटी, सचिवालय, दानापुर, पटना एम्स ,बिहटा, हाजीपुर, संपतचक सहित कई फायर स्टेशन की करीब 12 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई।
लोगों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह हथुआ मार्केट परिसर में खड़ी बाइक पर आ’काशीय बिजली गि’रने से आग लग गई। गाड़ी में आ’ग लगते ही धीरे-धीरे पूरे बाजार में पकड़ लिया। आग की ल’पट इतनी तेज हो गई क्या यह आसपास के कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।
स्थिति यह बन गई कि एक तरफ आसमान से तेज बारिश वहीं दूसरी तरफ आग की कहर। आग पर काबू पाने में लोगों के पसीने छूटने लगे। फायर ब्रिगेड की 12 से ज्यादा गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं।

