मुजफ्फरपुर। अगर आपके घर पर कोई सर्वे कर्मी आता है जिसे आप नहीं पहचानते हैं तो पहले उनसे पूरा जानकारी ले लें तब उन्हें घर के अंदर आने दें। बिहार के मुजफ्फरपुर में सर्वे करने के नाम पर आए दो अ’पराधकर्मियों ने लू’टपाट की बड़ी घ’टना को अंजाम दिया।
वारदात में एक महिला की जा’न बा’ल-बा’ल बच गई। घ’टना अहियापुर थाना के कोल्हुआ स्थित अशोक बिहार कॉलोनी की है। गुरुवार को दि’नदहाड़े तीन अ’पराधियों ने मोतीपुर में पोस्टेड राज्य खाद्य निगम के सहायक गोदाम प्रबंधक रघुवंश प्रसाद के घर में घु’सकर लू’टपाट की।
बच्चों को एक कमरे में बंद कर दिया और बहू माधुरी कुमारी पर पि’स्टल ता’नकर गोदरेज खोलवाया। पांच लाख से अधिक के गहने व 15 हजार रुपये कैश लू’ट लिए।
अ’पराधियों ने पि’स्टल की बट से मा’रकर माधुरी का सर फो’ड़ दिया जिसमें वे घंटों तक बे’होश रहीं। अ’पराधी सर्वे के बहाने घर में घुसे थे। इनकी उम्र करीब 20 से 22 वर्ष थी और दुबले-पतले थे। इनके स्मै’किया गिरोह से जुड़े होने का शक पुलिस को है।

