नालंदा : नालंदा में फिर से एक बार अवैध हथियार लिए एक व्यक्ति का वीडियो वायरल हो रहा है। मामला अस्थावां थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव का है। वीडियो में दिख रहा व्यक्ति फतेहपुर गांव निवासी वीरेन पासवान है। वीडियो बुधवार की रात की बताई जा रही है।


वीडियो के संदर्भ में बताया जाता है कि वीरेन पासवान ने 2 शादी कर रखी है। पहली पत्नी उसके मां के साथ रहती है और वह पहली पत्नी को छोड़ दूसरी पत्नी के साथ रहता है। पहली पत्नी प्रधानमंत्री आवास योजना से घर बना रही है। जिसे लेकर उसका विवाद चल रहा है।

बुधवार की रात पत्नी को धमकाने और घर बनाने से मना करने हाथ में हथियार लेकर वीरेन पासवान पहली पत्नी के पास पहुंचा था। जिसका किसी ने वीडियो बना लिया। वहीं गुरुवार की सुबह वीरेंन पासवान का एक और वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता हुआ दिखाई दे रहा है।

इस मामले में सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि वायरल वीडियो प्राप्त हुआ है जांच के संदर्भ में स्थानीय थाना को निर्देश दिया गया है। जांच उपरांत मामला सही पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

