औरंगाबाद। सर्च ऑपरेशन के दौरान औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के अंजनवा जंगल से जवानों ने 50 आ’ईईडी समेत भारी मात्रा में वि’स्फोटक बरामद किया है। इसके साथ-साथ न’क्सलियों के खाने-पीने के सामान भी बरामद किया गया है।
इसकी पुष्टि औरंगाबाद एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने किया। दरअसल, जवानों को जं’गल में न’क्सलियों के एकजुट होने की सूचना मिली थी। इसके बाद जवान अंजनवा जं’गल में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। इसी दौरान सु’रक्षा क’र्मियों को सफलता मिली।
अंजनवा जं’गल में दर्जनों की संख्या में न’क्सलियों की जमावड़ा की सूचना पर सी’आरपीएफ और को’बरा ज’वानों ने सर्च ऑ’परेशन के दौरान यह सफलता प्राप्त की। वहीं, न’क्सलियों को घे’रने के लिए सर्च अ’भियान फिलहाल जारी है।
बताते चलें कि पछरुखिया जंगल में कैंप निर्माण कि कार्य शुरू होने से न’क्सलियों में ह’ड़कंप मचा हुआ है। न’क्सली किसी बड़ी घ’टना को अंजाम देने की फिराक में है। हालांकि जवानों की तत्परता ने उनके इस नापाक मं’सूबे पर हमेशा पानी फेरते आए हैं।

