पटना में सोमवार की सुबह अ’पराधियों ने एक शख्स पर ता’बड़तोड़ फा’यरिंग की। शख्स के सिर, पैर और पेट में गो’ली लगी। इससे वो गंभीर रूप से घा’यल हो गया। वहीं घटना को अंजाम देकर बाइक सवार 3 अ’पराधी ह’थियार ल’हराते हुए फ’रार हो गए। आसपास के लोगों ने इलाज के लिए उस व्यक्ति को पटना के एम्स में भर्ती कराया गया। जहां उसकी स्थिति गं’भीर बनी हुई है। घ’टना फुलवारी शरीफ स्थित भवनपुरा मोड़ के पास हुई।
मामला ज’मीन विवाद से संबंधित बताया जा रहा है। घ’टना के बारे में बताया जा रहा है कि धूपार चक गांव निवासी सुरेश सिंह (50 वर्ष) पिता संतलाल सिंह अपनी मो’टरसाइकिल से गांव से बभनपुरा मोड़ रहे थे। इसी क्रम में पूर्व से घा’त लगाए अ’पराधियों ने उन पर ता’बड़तोड़ तीन गो’लियां दाग दी।
आसपास के लोगों ने बताया कि लगभग 3 की संख्या में अ’पराधी मो’टरसाइकिल से आए और ता’बड़तोड़ गो’ली चला कर ह’थियार ल’हराते हुए फ’रार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अ’पराधियों द्वारा गो’ली चलाने के क्रम में सुरेश सिंह अपने को बचाने के लिए खेत में भागने लगे इसके बावजूद भी अ’पराधियों ने ख’देड़ कर उन पर गो’लियों की बौ’छार कर दी।
धुपार चक गांव के लोगों ने बताया कि लगभग 3 महीना पूर्व सुरेश सिंह के एक परिवार नूतन सिंह के स्कॉर्पियो गाड़ी पर अ’पराधियों ने ता’बड़तोड़ गो’लियां चलाई थी। इस हादसे में नूतन सिंह बाल-बाल बच गए थे। उस हादसे का सुरेश सिंह गवाह थे। बताया जा रहा है कि इसी को लेकर सुरेश सिंह पर जा’नलेवा ह’मला किया गया।
घ’टना के बाद पूरे इलाके में अ’फरा-त’फरी मची हुई है। पुलिस ने घ’टनास्थल से गो’ली के दो खो’खे बरामद किए हैं। जानीपुर थाना प्रभारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि मामला फुलवारीशरीफ थाने का है। पुलिस घ’टनास्थल के आसपास के सी’सीटीवी कै’मरा को खं’गालने में जुट गई है। पुलिस ने घ’टनास्थल से एक मोटरसाइकिल और दे’सी क’ट्टा भी बरामद किया है।
