विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला कल 14 जुलाई कल गुरुवार के दिन से शुरुआत होगी। सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे गुरु पूर्णिमा के दिन जहाज घाट एंव अजगैबीनाथ गंगा घाट मे कांवरियों की भीड उमड़ी। अजगैबीनाथ गंगा घाट एंव जहाज घाट मे दो कांवरिया का हजारों रुपये के सामान की चोरी होने पर स्थानीय पुलिस घटना स्थल जहाज घाट पहुंचने पर शक के आधार पर एक दुकानदार व एक पंडा को पकड़ कर जमकर लाठी डंडे से पिटाई कर दिया।

इससे पंडा व दुकानदार के लोगों ने सुलतानगंज थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया।वहीं पंडा ने बताया कि जहाज घाट मे धनबाद के कावंरिया कि दो मोबाइल एंव 20 हजार रुपये कि चोरी हुई थी।इसी मे पंडा प्रशांत झा पिता नरेश झा शहाबाद के रहनेवाले और साथ ही दुकानदार रोहित कुमार पिता सिताराम यादव मुंगेर जिला के हारपुर थाने के रहनेवाले को पुलिस ने लाठी डंटे से जमकर पिटाई कर दि हैं। तभी पंडा व दुकानदार आक्रोशित होकर एकजुट होकर थाना परिसर मे जमकर हंगामा किये। तभी थानाध्यक्ष लाल बहादुर मौके पर पहुंचकर कर पंडा व दुकानदार को समझा बुझाकर कर मामला को शांत कराते हुये।पंडा व दुकानदार को छोड़ दिये गये।

वहीं धनबाद के कांवरिया शंकर भुनिया ने बताया कि जहाज घाट मे गंगा स्नान के लिए पहुचे थे।तभी एक दुकान के पास बैग वाला झोला में दो मोबाईल एंव 20 हजार रुपये रखा था।जो गायब हो गया हैं।साथ ही दूसरे कांवरिया मिथुन कुमार साह पिता राजा राम साह शंभुगंज कुरमा पंचायत के रहनेवाले का भी अजगैबीनाथ गंगा घाट मे स्नान के दौरान एक मोबाईल 20 हजार रुपये का चोरी होने पर थाना मे लिखित आवेदन देकर बरामदगी कि गुहार लगाए हैं।वहीं पुलिस पुरी घटना को लेकर गंगा घाट पहुंचकर घटना कि छानबीन मे जुट गई हैं।




