मुजफ्फरपुर में एक 17 साल की छात्रा के साथ उसके कोचिंग टीचर ने रे’प किया। लड़की ने बताया कि इस दौरान दूसरा शिक्षक और एक कपांउडर वहीं खड़े रहे। रे’प के बाद वो जा’न से मा’रने की ध’मकी देने लगे। लेकिन जब दूसरी बार फिर रे’प किया तो लड़की ने मां को सारी बातें बताई और पुलिस से शिकायत की।
मामला ह’त्था ओपी इलाके का है। पीड़िता (17) इंटर की छात्रा है। गांव में ही कोचिंग पढ़ने जाती थी। उसी कोचिंग के टीचर अशोक कुमार पर उसने घि’नौनी क’रतूत को अंजाम देने का आ’रोप लगाया है। उसके अलावा कोचिंग के एक अन्य शिक्षक बिट्टू और क्वेक अजित कुमार को भी आ’रोपी बनाया है।
लड़की ने बताया कि कोचिंग का टीचर जब उसके साथ रे’प कर रहा था। उस दौरान 2 लोग खड़े होकर सब देख रहे थे। पीड़िता ने 3 लोगों के खि’लाफ महिला थाने में के’स दर्ज कराया है। थानेदार नीरू कुमारी ने बताया कि केस दर्ज कर पुलिस आ’रोपियों की गि’रफ्तारी को लेकर छा’पेमारी कर रही है। मामला पुलिस तक पहुंचने के बाद से तीनों आ’रोपी फ’रार बताए जा रहे हैं।


