मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में अ’पराधियों के हौसले बुलंद है। एक बार फिर अ’पराधियों ने लू’ट की वा’रदात को अंजाम दिया है।
जी हां इस बार रजिस्ट्री ऑफिस के बाहर बाइक सवार तीन अ’पराधियों ने अहियारपुर इलाके के बड़ा जगरनाथ की रहने वाली महिला रूकसाना खातून से नौ लाख तीस हजार लू’टकर सदर अस्पताल रोड की ओर फ’रार हो गए।
स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस घ’टनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी। रूकसाना खातून ने बताया कि बाइक सवार तीन अ’पराधियों ने पहले बात की और बाद में पि’स्टल तान दी।
ड’र के मारे कुछ नहीं बोले और इसी बीच वे पैसा का थैला छीनकर फ’रार हो गए। जमीन रजिस्ट्री का यह पैसा था।

