शिवहर में एक पति ने अपनी पत्नी पर ए’सिड फेंका, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौ’त हो गई। घटना 13 जुलाई जीरोमाइल की है। महिला की मौ’त सोमवार की देर रात हुई। मृ’तका की पहचान पिपराही थाना क्षेत्र के कुअमा गांव निवासी मुन्ना पांडे की 29 वर्षीय पत्नी नीतू देवी के रूप में की गई। दरअसल, नीतू अपने मायके के एक युवक फूल बाबू सिंह से बात कर रही थी। इसी दौरान उसका पति आया और वि’वाद शुरू हो गया।
इसके बाद मुन्ना ने बोतल में रखे एसिड को फूल बाबू पर फेंका और उसकी पत्नी बीच में बचाव करने आई। इससे दोनों घायल हो गए। फूलबाबू का पटना में इलाज चल रहा है, लेकिन नीतू की देर रात एसकेएमसीएच में मौ’त हो गई। इसके बाद मायके वाले मृ’तका के श’व लेकर अपने घर के लिए रवाना हो गए। फूलबाबू, नीतू के मायके का रहने वाला था।
इसके बाद मुन्ना ने बोतल में रखे ए’सिड को फूल बाबू पर फें’का और उसकी पत्नी बीच में ब’चाव करने आई। इससे दोनों घायल हो गए। फूलबाबू का पटना में इलाज चल रहा है, लेकिन नीतू की देर रात एसकेएमसीएच में मौ’त हो गई। इसके बाद मायके वाले मृ’तका के श’व लेकर अपने घर के लिए रवाना हो गए। फूलबाबू, नीतू के मायके का रहने वाला था।


