नालंदा में मंगलवार को एक दु:खद घ’टना घटी है। कर्मा पूजा के लिए मिट्टी एवं झाड़ लाने गई। दो सगी बहनों के पईन में डू’बने से मौ’त हो गई। मृतका नगरनौसा थाना क्षेत्र के मोनीयमपुर गांव निवासी राम सुचित यादव के (14) वर्षीय पुत्री रानी कुमारी एवं (12) वर्षीय पुत्री लवली कुमारी है।
घ’टना के संदर्भ में बताया जाता है कि दोनों सगी बहने कर्मा पूजा के लिए गांव से दक्षिण पंचखुरवा खंधा में मंगलवार को झाड़ एवं मिट्टी लाने के लिए गई हुई थी। तभी पईन से झाड़ी निकालने के वक्त पानी का अंदाजा नहीं मिल सका।
जिसके कारण गहरे पानी में चले जाने के कारण डू’ब कर दोनों बहनों की मौ’त हो गई। घ’टना का पता उस वक्त चला जब वहां से गुजर रहे राहगीरों की नजर पईन में उपलाये श’व पर पड़ी।
मौ’त की सूचना जैसे ही घर वालों को मिली परिजनों की चित्कार गांव में गूंजने लगी। कर्मा पर्व के मौके पर हुए इस घ’टना से पूरा गांव म’र्माहत है। डू’बकर मौ’त की सूचना पर पहुंची पुलिस ने श’व को कब्जे में लेकर पो’स्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
नगरनौसा थाना अध्यक्ष ने बताया कि पूजा के लिए दोनों सगी बहने मिट्टी और झाड़ लाने गई थी तभी पईन में डूबने से मौत हो गई। यूडी केश दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्यवाई में जुट गई है।


