वैशाली के जंदाहा में ना’बालिग से हुए सा’मूहिक दु’ष्कर्म मामले में पुलिस अधीक्षक ने एसआईटी गठन कर जांच करने का निर्देश दिया। वैशाली एसपी मनीष ने बताया कि जल्द ही सभी आ’रोपियों की गि’रफ़्तारी कर ली जाएगी। हालांकि फिलहाल वैशाली पुलिस ने घ’टना के मा’स्टरमाइंड आ’रोपी अमोद कुमार दास के पिता और छोटे भाई को हि’रासत में ले रखा है और गहन पू’छताछ किया जा रही।
दरअसल, बीते 8 सितंबर को नौवीं की छात्रा स्कूल जा रही थी। तभी गांव के ही अमोद कुमार दास ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर 15 वर्षीय नाबालिग को अगवा कर दूसरे गांव के खेतों में ले गए। जहां सभी ने मिलकर उसके साथ गैं’गरेप किया और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
जब लड़की घ’टना स्थल पर बे’होश हो गई तो सभी आ’रोपी फ’रार हो गया था। वीडियो वायरल होते ही क्षेत्र में ह’ड़कंप मच गया। वहीं पुलिस वीडियो के आ’धार पर आ’रोपियों की पहचान करने में जुटी गई।
इधर, वैशाली एसपी मनीष ने एसआईटी टीम गठित कर मामले की जांच पड़ताल करने का निर्देश दे दिया है। वैशाली एसपी मनीष ने कहा कि जल्द ही सभी आ’रोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे। उन्होंने पीड़िता के परिवार वालों को भ’रोसा दिलाया।


