बगहा : पुलिस जिला के बाथवरिया थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम पंजाब से आई पुलिस पर उस समय भीड़ ने ह’मला कर दिया जब वहां से अ’गवा की गई एक युवती को बथवरिया थाने की पुलिस के सहयोग से ब’रामद कर अपने साथ ले जा रही थी।
बताया जाता है कि कुछ दिन पहले पंजाब से एक यु’वती का अ’पहरण कर बथवरिया थाना क्षेत्र के मकरी गांव में रखा गया था। पंजाब पुलिस ने जब यु’वती के मोबाइल का लोकेशन ट्रे’स किया तो जानकारी मिली कि वह बेतिया के बथवरिया थाना क्षेत्र में हैं। जिसके बाद पंजाब पुलिस बेतिया पहुंची और बथवरिया थाने के सहायक अवर निरीक्षक रविंद्र दुबे के साथ मकरी गांव पहुंची।
अगवा की गई यु’वती को ब’रामद कर अपने साथ ला रही थी। तभी भीड़ ने चंद्राहां रुपवालिया कचहरी टोला के पास पुलिस टीम पर ह’मला बोल युवती को मु’क्त करा लिया। पुलिस पर हुए ह’मले में पंजाब पुलिस के सहायक अवर निरीक्षक रविंद्र दु’बे सहित एक महिला पु’लिसकर्मी घा’यल हो गई।
बथवरिया थाना अध्यक्ष अमित पां’डेय ने बताया कि इस मामले में एक महिला सरिता देवी को गि’रफ्तार किया गया है। मामले में 8 लोगों के खि’लाफ मु’कदमा दर्ज किया गया है।




