नवरात्रि पर रेलवे की सौगात, ट्रेन में मिलेगा बिना लहसुन-प्याज का भोजन

पटना: नवरात्रि में रेल यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है. जो श्रद्धालु नवरात्रि व्रत करते हैं, उनके लिए आईआरसीटीसी उनकी सीट पर बिना लहसुन-प्याज का खाना पहुंचाने का बीड़ा उठा रही है पूर्व मध्य रेल के आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय महाप्रबंधक ने इसकी जानकारी दी है.

Indian Railways: नवरात्रि में ट्रेन में आपकी सीट पर पहुंच जाएगी व्रत की  थाली, बस इस नंबर पर करना होगा फोन, जानिए डिटेल्स - Indian Railways Navratri  2022 Vrat Thali Booking at

पसंद के अनुसार मिलेगी थाली

रेल यात्री इ-कैटरिंग के माध्यम से अपनी पसंद के अनुसार फलाहारी भोजन का ऑर्डर कर सकते हैं. इसके लिए यात्रियों को इ-कैटरिंग पर जाकर टिकट का पीएनआर नंबर, बर्थ नंबर और मोबाइल नंबर डालना होगा. इसके बाद इ-कैटरिंग से जुड़े अगले स्टेशन पर फलाहार उपलब्ध करा दिया जाएगा.

स्टेशनों पर भी मिलेगी व्रत का थाली

पूर्व मध्य रेल के सभी ट्रेनों में इसकी व्यवस्था की गई है. इसके अलावा स्टेशनों पर आइआरसीटीसी के स्टॉलों पर भी सुविधा दी गई है. उपवास में रहने वाले यात्रियों के लिए फलों के अलावा मूंगफली, मखाना, साबूदाने की खीर, सिंघाड़ा के आटे का हलवा, रबड़ी, लस्सी, जूस, चाय की व्यवस्था है. वहीं नवरात्र के दौरान ट्रेनों की पेंट्री कार में शाकाहारी भोजन पकाने की व्यवस्था की गई है. बिना लहसुन-प्याज के भोजन यात्रियों को उपलब्ध कराया जा रहा है. इससे नवरात्र के दौरान लहसुन-प्याज नहीं खाने वाले यात्री भी भोजन ऑर्डर कर सकते हैं.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading