वैशालीः बिहार के वैशाली में गंडक नदी में कूदकर एक 15 वर्षीय किशोरी ने आत्महत्या कर ली. घटना नगर थाना क्षेत्र के नई गंडक पुल की बताई गई है. सूत्रों के मुताबिक लड़की पैदल ही गंडक पुल पर पहुंची और इसके बाद चप्पल खोल कर उसने सीधे नदी में छलांग लगा दिया. किशोरी को नदी में कूदते हुए ट्राफिक पुलिस ने देखा था, जो करीब 15 मीटर की दूरी पर पुल के किनारे मौजूद थी.
![]()
हाजीपुर में किराए के मकान में रहती थी
घटना के बाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा इसकी सूचना नगर थाने को दी गई और नगर थाना ने क्लब घाट पर मौजूद एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू के लिए भेजा. हालांकि कुछ देर के रेस्क्यू के बाद बेहोशी की हालत में किशोरी को नदी से बरामद कर लिया गया. इसके बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चंद मिनट में ही उसकी मौत हो गई. किशोरी की पहचान सोनपुर थाना क्षेत्र के शिकारपुर निवासी 15 वर्षीय सुमन के रूप में हुई है. सुमन अपने माता पिता के साथ हाजीपुर में किराए के मकान में रहती थी.

पारिवारिक कलह से परेशान थी किशोरी
पुलिस के मुताबिक पारिवारिक कलह से परेशान होकर सुमन ने आत्महत्या का निर्णय लिया. हालांकि इसके पीछे कोई और वजह भी हो सकती है, जो पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगी. इस विषय में एसडीआरएफ जवान राघवेंद्र कुमार ने बताया कि गंडक पुल से एक किशोरी नीचे कूद गई थी जिसके बारे में पुलिसकर्मियों ने बताया था. इसके बाद हमलोग खोजने के लिए वहां गए. खोजने के क्रम में पुल से 10 मीटर की दूरी पर बेहोशी की हालत में किशोरी को बरामद किया गया. लेकिन अस्पताल लाने के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.




