पटना: पीएफआई पर पांच सैलून के लिए प्रतिबंध की घोषणा के बाद आरजेडी सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने बयान देते हुए आरएसएस पर भी बैन लगाने की मांग की थी. इसपर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने पलटवार किया है. उन्होंने लालू यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पीएफआई जो कुछ भी कर रही थी, वह देश के विरोध में था. देश विरोधी ताकतें और देश समर्थक ऑर्गेनाइजेशन का फर्क लालू को पता नहीं है.
![]()
लालू के RSS बैन के बयान पर संजय जायसवाल का पलटवार
संजय जायसवाल ने लालू यादव पर आरएसएस बैन पर निशाना साधा. इस दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर भी हमला किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अमित शाह की सवालों का जवाब पूर्णिया में रैली कर देने की बात कही है. इसको लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि वर्ष 2020 में जब नीतीश कुमार 16 मंत्री के साथ गांधी मैदान में रैली किए थे तो 5000 लोग भी नहीं पहुंचे थे. इसीलिए हम उन्हें सलाह देना चाहते हैं कि वह जब पूर्णिया में रैली करें तो जितने भी दल उनके साथ हैं यानी कुल 6 दल, सभी को साथ ले लें.

‘लालू यादव के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर कोई आश्चर्य नहीं’
उन्होंने लालू प्रसाद यादव को राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर भी पलटवार किया और कहा कि लालू प्रसाद यादव की अपनी घर की पार्टी है. वह एक पारिवारिक पार्टी है. अगर लालू प्रसाद यादव पार्टी का नाम अमेरिकन इंडिया पार्टी रख लेंगे तो उसके भी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ही बनेंगे. लालू प्रसाद यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है. वह पूरी पार्टी उनके परिवार की पार्टी है.




