बेगूसराय के नयागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत महमदपुर गांव में गांव के ही दो मनचले युवकों द्वारा एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। इस मामले में पीड़िता के कोचिंग संचालक की सक्रियता के बाद नयागांव थाना में प्राथमिकी अंकित कराई है।
मां और पिता गए थे अस्पताल
प्राथमिकी में बताया गया है कि पीड़िता किशोरी के पिता पीड़िता के मां का इलाज करवाने भागलपुर गए थे। पीड़िता की मां मानसिक रूप से बीमार हैं। घर में पीड़िता अपने 2 छोटे भाई के साथ थी। लड़की के अकेले होने का फायदा उठाकर महमदपुर गांव के ही सत्तन तांती के 28 वर्षीय पुत्र अजय तांती उर्फ बद्री तांती और राजेंद्र तांती के 27 वर्षीय पुत्र जवाहर तांती ने देर रात घर में घुस कर लड़की के साथ मनमानी की।
कोचिंग संचालक ने की पहल
शुक्रवार को जब पीड़िता पढ़ने नहीं गई तो कोचिंग संचालक ने अन्य छात्राओं को उसके घर भेजा तो मामला सबके सामने आया। कोचिंग संचालक पीड़िता को नयागांव थाना ले गए और थाना में लिखित शिकायत कराई।नयागांव थाना अध्यक्ष ज्योति कुमार ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल जांच करवाई गई है । उन्होंने बताया कि एक आरोपित अजय उर्फ बद्री तांती को गिरफ्तार कर लिया गया है। दूसरे आरोपित को खोजा जा रहा है।




