पति के साथ मिलकर प्रेमिका ने की प्रेमी की ह’त्या, श’व के 6 टुकड़े कर अलग-अलग फें’के

नालंदा: बिहार के नालंदा में एक युवक को विवाह (Bihar Murder News) के बाद भी अपने पुराने प्यार को नहीं भूलना महंगा पड़ गया। आरोप है कि उसकी प्रेमिका ने ही अपने पति के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या कर दी और शव को छह टुकड़ों में काटकर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी पति और पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Bihar Crime: Married Girlfriend With Husband Murdered Her Lover For Some  Money Disputes In Nalanda Ann | Bihar Crime: नालंदा में प्रेमिका ने पति के साथ  मिलकर प्रेमी के किए 6 टुकड़े,नालंदा में बोरे से मिला था हाथ-पैर

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने नालंदा के नूरसराय थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सड़क किनारे एक बंद बोरे से मानव के दो हाथ और दो पैर बरामद किए। इसके बाद पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई। जांच के दौरान पता चला कि नांनद गांव निवासी विकास चौधरी (30) की हत्या कर दी गई है, जो गुरुवार से लापता था। पुलिस को फिर दीपनगर के सिपाह गांव स्थित पंचाने नदी से मृतक का धड़ मिला। फिर पटना के पुनपुन नदी से बोरा में बंद विकास का सिर बरामद कर लिया।

फिर अलग-अलग जगह से मिले सिर और धड़
पुलिस ने जांच के दौरान प्रेम संबंध का पता चल गया। इसके बाद पुलिस को पूरे मामले की तह तक जाने में देर नहीं लगी। पुलिस ने तत्काल विवाहित प्रेमिका को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सबकुछ सामने आ गया। बताया गया कि विकास उससे मिलने ससुराल नूरसराय के बाराखुर्द गांव पहुंचा था। इसकी सूचना प्रेमिका के पति रंजन को चल गई। इसके बाद पति -पत्नी ने मिलकर विकास की हत्या कर दी और शव के 6 टुकड़े करके उन्हें अलग-अलग जगहों पर ठिकाने लगा दिया।

पुलिस ने ऐसे कर दिया केस का खुलासा
विवाहित महिला का मायका बिहार के रामचंद्रपुर में है और विकास का उससे वहीं से प्रेम संबंध था। इसके बाद विकास की भी शादी हो गई और उसकी प्रेमिका का भी विवाह हो गया, लेकिन प्रेम संबंध बना रहा। बिहारशरीफ (सदर) डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि आरोपी दंपति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि शव के सभी टुकड़ों को बरामद कर लिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading