मुजफ्फरपुर में लव, से’क्स और धो’खा: पहले फेसबुक पर बात फिर प्यार और अब पहचानने से किया इनकार

मुजफ्फरपुर : फेसबुक पर बात फिर प्यार और अब पहचानने से किया इंकार. एक ऐसा ही मामला मुजफ्फरपुर नगर थाना से सामने आया है. दरअसल सुमी राय नाम की एक महिला अपने साथ हुये धोखे की शिकायत करने असम से मुजफ्फरपुर पहुंच गई. उसके साथ एक बच्चा भी था. महिला का कहना है कि उसके साथ धोखा हुआ है. उसे मुजफ्फरपुर के युवक से फेसबुक पर प्यार हुआ था. दोनों ने शादी भी कर ली और उनका एक बच्चा भी है. वहीं अब वह पहचानने से इंकार कर रहा है, उसे न्याय चाहिए.

love after Facebook chatting absconding with lover after 15 years of  marriage Mother of 4 children | फेसबुक चैटिंग के बाद 4 बच्चों की मां को हुआ  प्यार, शादी के 15 सालमहिला सुमी ने बताया कि वह मूल रूप से असम की रहने वाली है. शहर के सिकंदरपुर इलाके का संजय से वर्ष 2016 मे फेसबुक पर दोस्ती हुई. संजय अक्सर काम के सिलसिले में असम आता था. इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी. वह जब भी आता तो उससे मिलता था. जैसे-जैसे नजदीकियां बढ़ी युवक का महिला के घर पर आना-जाना होने लगा.

इसी बीच दोनों मे प्यार हो गया. प्यार परवान चढ़ा तो दोनों मंदिर मे पहुंच गए. महिला अपने माता-पिता को जानकारी दिए बिना वर्ष 2019 में युवक से शादी कर ली. शादी के बाद महिला ने घरवालों को जानकारी दी. इसके बाद महिला के घर वालों ने भी संजय को अपना लिया.

पीड़िता का कहना है कि शादी के बाद संजय चेन्नई से आने-जाने लगा, 6 महीनों पर वह आता था. 10 से 15 दिन उसके यहां रुकता और फिर चला जाता. इसी बीच युवक ने कहा कि वह मुजफ्फरपुर में इलेक्ट्रिक का दुकान खोल रहा है, वहां जा रहा हूं. इसके बाद से वह पहचानने से इंकार कर रहा है. मामले में पुलिस शिकायत के आधार पर छानबीन कर रही है.

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading