मुजफ्फरपुर : नगर थाना क्षेत्र के बांके साह चौक के पास किराये के मकान में रहने वाली एक नौवीं की छात्रा ने दुपट्टे के फं’दे से ल’टक कर अपनी जा’न दे दी। घ’टना मंगलवार दोपहर एक बजे की है।
सु’साइट करने से कुछ देर पहले ही छात्रा कोचिंग कर घर लौटी थी। पिता अपनी ड्यूटी पर गये थे। मां भी किसी काम से घर से बाहर गयी थी। दूसरे कमरे में छोटे भाई-बहन खेल रहे थे।
मां जब वापस लौटी, तो कमरे का दरवाजा बंद देख उन्हें श’क हुआ। उन्होंने खिड़की से देखा, तो छात्रा फं’दे से लटकी हुई थी। उनके शो’र म’चाने के बाद आसपास के लोग पहुंचे।
कमरे का दरवाजा तोड़ कर शव को फंदे से नीचे उतारा गया। सुसाइट करने से कुछ देर पहले ही छात्रा कोचिंग कर घर लौटी थी। पिता अपनी ड्यूटी पर गये थे।
मां भी किसी काम से घर से बाहर गयी थी। दूसरे कमरे में छोटे भाई-बहन खेल रहे थे। मां जब वापस लौटी, तो कमरे का दरवाजा बंद देख उन्हें शक हुआ। उन्होंने खिड़की से देखा, तो छात्रा फंदे से लटकी हुई थी।
उनके शोर मचाने के बाद आसपास के लोग पहुंचे। कमरे का दरवाजा तोड़ कर शव को फंदे से नीचे उतारा गया। सुसाइट की सूचना मिलने पर नगर थानेदार श्रीराम सिंह व दारोगा सुनील कुमार पंडित ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन की।
फिर, शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। मृत छात्रा के कमरे से सुसाइट नोट और छात्रा का मोबाइल मिला। वह समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के बंगरा ओपी के सिरसिहा गांव की रहने वाली थी।


