मुजफ्फरपुर: सदर थाना के पताहीं फकीरा चौक स्थित कंप्यूटर सेंटर आजाद इनफोटेक में अग्निवीर युवा की परीक्षा के अंतिम दिन सोमवार को . अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ी। 400 से अधिक अभ्यर्थियों ने अपिरीक्षा दी है।

आजाद इनफोटेक-एक और आजाद इनफोटेक-दो में सेंटर बनाया गया था। सदर थाने की पुलिस को सेंटर पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से तैनात किया गया था। एयरफोर्स पुलिस हेडक्वर्टर के कामंडिंग ऑफिसर ने बीते 13 जनवरी को अग्निवीर वायु की परीक्षा के संबंध में एसएसपी राकेश कुमार को पत्र भेजा था। एयरफोर्स अधिकारियों ने उसने मिलकर परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा के बेहतर इंतजाम का आग्रह किया था।





