बिहार के जमुई में एक दिल द’हला देने वाला मामला सामने आया है। शहर के बाईपास रोड में खड़ी एक इनोवा कार में श’ख्स का श’’व मिला, जिसके बाद इलाके में स’नसनी फैल गई। गाड़ी अंदर से लॉक थी। पुलिस का कहना है कि शख्स की मौ’त कार के अंदर दम घु’टने से हुई है। दम घु’टने का जो कारण पुलिस बता रही, वह और भी है’रान कर देने वाला है।
शख्स की पहचान कथित तौर पर एक चालक के रूप में हुई है जो कि बंगाल का निवासी है। रविवार की सुबह बायपास रोड में खड़ी कार में चालक की सीट पर शख्स का श’व मिलने से स्थानीय लोगों में ह’ड़कंप म’च गया। घ’टना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और श’व को कब्जे में लिया। प्रारंभिक जांच में द’म घु’टने से मौ’त की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, मृ’तक चालक ने कार में कॉइल ज’लाया था। इसके बाद गाड़ी लॉक करने के बाद वह अंदर में ही सो गया। धीरे-धीरे कार के अंदर कॉइल का ज’हरीला धुं’आं भर गया।
नींद में रहने के कारण चालक को इसकी भ’नक नहीं लगी और जहरीले धुएं में सांस लेने के कराण द’म घु’टने से उसकी मौ’त हो गई। फिलहाल, पुलिस ने श’व को कब्जे में लेकर पो’स्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घ’टना की जांच में जुट गई है।


