सारण: बिहार के छपरा के पानापुर थाना क्षेत्र में डांसर से अभद्रता करने का मामला सामने आया है. जिसे लेकर डांसरो ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए उक्त युवकों के घर पर जमकर बवाल काटा. इस दौरान काफी बड़ी संख्या में डांसर का एक ग्रुप वहा पहुंचा गया और युवकों के घर को चारों तरफ से घेर लिया. डांसरों ने काफी देर तक हंगामा किया गया. जिसके बाद वो वहां से वापस चले गए. इस दौरान आसपास के लोग भी दूरी बनाते नजर आए.
घरों में दुबके रहे लोग
वहीं इस दौरान पूरे इलाके के लोग डांसरों के डर से घरों में दुबके रहे. कोई भी बाहर नहीं आया, यहां तक की स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से भी इस संबंध में सूचना दी. हालांकि पुलिस प्रशासन भी इस सूचना के बाद घटनास्थल पर नहीं पहुंची. डांसर लगातार वहां पर उत्पात मचाते रहे लेकिन किसी की भी हिम्मत नहीं हुई उन्हें रोक सकें. इस दौरान डांसरों की टोली ने घर वालों के साथ लगातार गाली गलौज किया.
अभद्रता करने से नाराज डांसर
यह घटना पानापुर थाना क्षेत्र के बेलौर बाजार की है. जहां पर एक आर्केस्टा संचालक डांसरों के साथ शाहवाजपुर गांव में शादी के बुकिंग में गया हुआ था. जहां पर कुछ युवकों ने डांसरों के साथ गलत काम को अंजाम दिया और वहां से भाग खड़े हुए. इस बात की जानकारी जब डांसरों को हुई तो नाराज डांसरो के पूरे समुदाय ने उक्त युवकों के घर पहुंचकर जमकर बवाल किया. हालांकि इस मामले में पुलिस और अन्य लोग कुछ भी बताने से बच रहे हैं.


