मुजफ्फरपुर के समाजसेवी रानू शंकर ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों से अपील किया कि बिहार के बेहतर विकास के लिए प्रशांत किशोर की पार्टी को हमेशा याद रखें। प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज बिहार के लोगों के बीच रोजी-रोटी पलायन स्वास्थ्य शिक्षा जैसी चीजों की बात करता है किसी धर्म या जाति की नहीं।



ऐसे में जन सुराज परिवार का कुनबा रोज़ तेजी से बढ़ता जा रहा है। प्रशांत किशोर के नेतृत्व में बिहार को बदलने और नया बिहार का जज्बा रखने वाले हर दल के लोग तेजी से जन सुराज से जुड़ रहे हैं।

आगामी विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक दलों को धूल चटाकर जन सुराज अपने बूते सरकार बनाएगा।

दो अक्टूबर को जान सुराज राजनीतिक दल के रूप में परिवर्तित हो जाएगा, जिसका नाम जन सुराज पार्टी होगी।

विधान सभा चुनाव में जनसुराज पार्टी एक जलजला केरूप में उभरेगा। जहां पूरा बिहार विधानसभा जन सुराजियों से भरा होगा।






