मुजफ्फरपुर : चो’री की बाइक के साथ गिरफ्ता’र आरोपि’त विक्की ने जेल जाने के दौरान बुधवार की शाम ब्ले’ड से गर्दन का’टकर खु’दकुशी करने की कोशिश की. आनन-फानन में उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया जहा उसकी स्थिति में सुधार बताई गई.

एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि कोर्ट में पेशी के बाद बंदी को जेल में पहुंचाने के लिए ले जाया जा रहा था जिस दौरान रास्ते में बंदी ने अपने आप को हा’र्म करने की कोशिश की. इसकी सूचना कोर्ट को दे दी गई है. इस लापरवा’ही की बिंदु पर पुलिसकर्मियों पर कार्रवा’ई की जाएगी. साथ ही बंदी के विरुद्ध भी मामला दर्ज किया जाएगा.

बताया गया कि सरैया थाने की पुलिस ने बखरा निवासी आ’रोपित विक्की को चो’री की बाइक के साथ बुधवार की सुबह गिरफ्ता’र किया था. पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में प्रस्तुत कराया गया. कोर्ट में पेशी के बाद न्यायालय के आदेश पर उसे जे’ल ले जाया जा रहा था. इसी क्रम में उसने ब्ले’ड से गर्दन का’टकर खु’दकुशी करने की कोशिश की. हालांकि फौरन पुलिस की नजर पड़ जाने से उसकी जा’न बचाई जा सकी. इसके बाद उसे जेल नहीं पहुंचाकर एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बताया कि वह पहले भी आ’र्म्स एक्ट समेत कई मामलों में जेल जा चुका है. पारू, बरुराज समेत अन्य थानों में उसके विरुद्ध मामला दर्ज है.

पुलिस पर लगाया गंभी’र आरोप : बंदी ने मीडिया को बताया कि सोमवार की रात सरैया के एक पुलिस पदाधिकारी ने उसे पकड़ा. तीन दिनों से उसके साथ मा’रपी’ट व टार्चर किया गया. परिजनों से मिलने नहीं दिया गया. उसे जेल ले जाने के दौरान एक पुलिसकर्मी ने ब्ले’ड से गर्दन पर वा’र कर दिया.
-चोरी की बाइक के साथ आरोपि’त को सरैया पुलिस ने किया था गिरफ्ता’र
-जेल ले जाने के दौरान हुई घ’टना बंदी ने पुलिस पर लगाया ब्ले’ड से वा’र करने का आरो’प, तिन दिनों तक पकड़कर रखने और मा’रपी’ट का भी पुलिस पर आरोप

वही जोनल आइजी, नैयर हसनैन खान ने बताया – घ’टना की जांच रिपोर्ट एसएसपी से मांगी गई है. रिपोर्ट के आधार पर लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी

Source: Jagran