बिहार के कटिहार में एक दिल द’हला देने वाली घ’टना हुई हैं. कटिहार के द’बंगो ने दिखाई अपनी द’बंगई. दलितों की बस्ती पर द’बंगों ने ख़ूब ज़ु’ल्म किया है. द’बंगों ने जमीन विवाद में द’लितों के 25 से ज़्यादा घरों को आ’ग ल’गा दी है. आ’ग से यह सभी घर ज’लकर खा’क हो गए. इस घ’टना के कारण इ’लाके में ख़ू’ब ह’ड़कंप म’चा हुआ है.

जैसे ही घ’टना की जानकारी मिली वैसे ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मा’मला द’र्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सूचना के मुताबिक, ये मा’मला कदवा थाना छेत्र स्थित सांझेली गांव का बताया जा रहा है. जिनके घर ज’लाये गए है उन्होंने SC-ST थाना में मा’मला द’र्ज करवाया दिया है. कटिहार के SC-ST थाना परिसर में पहुंचे पी’ड़ितों ने आ’रोप लगाया है कि उनके जमीन पर द’बंगों द्वारा ज़’बरदस्ती कब्’जा बनाने की कोशिश की जा रही है.

और साथ ही कहा कि इस जमीन पर कई वर्षों से महा’दलित वर्ग के लोग रह रहे हैं. ऐसे में इसका वि’रोध करने पर द’बंगों ने मा’फियों के साथ मिलकर पूरे बस्ती के लगभग 25 से ज़्यादा घरों में आ’ग ल’गा दी हैं.

Input : News 18