मुज़फ़्फ़रपुर में इन दिनों पानी की काफी कि’ल्लत हो रही है मिली जानकारी के अनुसार सप्लाई का लगभग एक चौथाई पानी मुज़फ़्फ़रपुर की ग’लियों और ना’लियों में ब’ह जाता है। वही कई जगहों पे पाइप ली’केज के कारण मुज़फ़्फ़रपुर की बड़ी आ’बादी को पानी पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रही है।

अगर नगर निगम की माने तो इसके अनुसार निगम क्षेत्र में सप्लाई का लगभग 27 फीसदी पानी युहीं ब’र्बाद हो जाता है। आपको जानकारी हो कि पानी की ब’र्बादी के कारण ही सभी मुज़फ़्फ़रपुर वासियों को पानी की आ’पूर्ति नहीं हो पाती है। निगम क्षेत्र के 120 पंपों से हररोज 230 मिलियन लीटर पानी की निकासी होती है पर मांग कुछ और हैं सभी की मांग 260 एमएलडी की है।

इसका मतलब ये की पहले से ही पूरे मुज़फ़्फ़रपुर को पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही। मुज़फ़्फ़रपुर के कई इ’लाकों में पाइपलाइन में भी काफी ग’रबड़ी हैं. कुछ इलाकों में पाइलपलाइन में ली’केज के कारण पानी कही भी नहीं पहुच पा रहा है. तो कुछ इला’कों में पाइपलाइन ही नहीं बिछी है। पाइपलाइन लीके’ज के कारण करीब 25 से 30 फीसदी पानी मुज़फ़्फ़रपुर की ग’लियों और ना’लियों में ब’ह जाती है। इसी काफी दि’क्क’तों कर साथ दिन गु’ज़र रहा हैं . और प्रतिदिन लगभग 58 मिलियन लीटर तक पानी की ब’र्बादी रोज होती है।

Input : Hindustan