राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन के मौके पर उनके समर्थकों ने रिम्स के बाहर केक का’टकर लालू का 72वां जन्मदिन शांतिपूर्ण मनाया. वही राजद नेता इरफान अंसारी ने लालू प्रसाद यादव के प्रति प्यार देखने को मिला लालू के 72 वें जन्मदिन के मौके पर अंसारी ने 4 पाउंड का केक का’टा

और उनके दी’र्घायु होने की मंगलकामना की. इसी दौरान इरफान ने लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन के अवसर पर सारे गरीबों में मिठाइयां बां’टी . बात दे कि राजद अध्यक्ष की ओर से ये निर्देश मिला है कि आज शांति पूर्वक जन्मदिन मनाया जाए. वहीं जब अंसारी से पूछा गया कि आपको नए प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है इसको लेकर अंसारी ने कहा कि अब पार्टी नए उमंग जो’श के साथ आगे बढ़ने का काम करेगी

और साथ ही पार्टी को और ज़्यादा मज’बूत बनाता जाएगा . इस मौके पर पार्टी के एक और नेता सुरेंद्र यादव ने कहा के लालू यादव एक बहुत ही ने’क दिल इं’सान हैं .उन्होंने समाज के अंतिम व्यक्ति को आगे लाने का काम किया है, भगवान से बस इतनी कामना हैं कि जल्द से जल्द उनका स्व’स्थ ठीक हो जाए, इसके साथ ही न्यायपालिका पर भरोसा जताते हुए कहा कि जल्द ही वे नि’र्दोष साबित होंगे और हम लोगों के बीच आएंगे.
