अभी-अभी लोकसभा चुनाव ख’त्म हुआ हैं ओर NDA की ज़’बरदस्त जीत हुई हैं. वही लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री हैं राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान जुमई से सांसद चुने गए हैं. बता दें कि 2019 के चुनाव में उन्होंने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की है.

इन दिनों सोशल मीडिया पर कई लोगों ने चिराग के बारे में ये दा’वा किया जा रहा है कि चिराग पासवान बिग बॉस 13 में नज़र आने वाले हैं. आपको जानकारी हो कि चिराग पासवान राजनीति में आने से पहले फिल्मों में थे. इसलिए शायद पहले तो लोगों ने बिग बॉस वाली बात पर यकीन कर लिया होगा. लेकिन इस वायरल पोस्ट की ग’हन जां’च के लिए.

मीडिया ने चिराग से बात की तो चिराग पासवान ने सीधे तौर पर इस खबर का खं’डन की चिराग ने कहा कि बिग बॉस में जाने की खबर सिर्फ और सिर्फ अ’फवाह है और अभी मैं राजनीति छो’ड़कर कहीं भी नहीं जाने वाला हूँ. बता दूं कि चिराग पासवान सांसद होने के साथ ही लोक जन शक्ति पार्टी के संसदीय बोर्ड के चेयरमैन भी हैं.इस स्थिति में पार्टी का कोई भी फै’सला बिना चिराग के नहीं लिया जा सकता.
